Let’s travel together.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों को बांटी आलू और पूडी,पहुंचे लाभार्थीयों के घर

0 39

 

– केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाभार्थियों से योजनाओं को फ़ायदे से हुए परिवर्तन पर की बात

– घर घर जाकर लाभार्थीयों से मिले

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए और केंद्रीय मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शिवपुरी प्रवास के दौरान मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास बच्चों को आलू पूरी की सब्जी भंडारे का वितरण किया। यहां पर पिछले 30 साल से शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी भरत अग्रवाल और उनकी टीम के सदस्यगण लोगों को हलवा पूरी और भंडारे का वितरण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को यह बात पता चली तो वह भी इस वितरण में शामिल हुए और भरत अग्रवाल और उनकी टीम के साथ मिलकर यहां पर बच्चों को भंडारे का वितरण किया। इस मौके पर बच्चे बड़े खुश नजर आए। इसके अलावा श्री सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न हितग्राही योजना में लाभाथियों से बात की और उनके घर पर पहुंचकर बात की। इस मुलाकात के दौरान श्री सिंधिया ने यह जाना कि लाभार्थी के जीवन में क्या परिवर्तन आया है।
केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी में प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाभार्थीयों के घर-घर जाकर उनसे मुलाक़ात की व उनसे व उनके परिवारों से रोज़मर्रा की कामों की चर्चा की।
अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने अभियान में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए इसके अलावा यहां पर बच्चों को आलू पुडी की भंडारा भी बांटा। इसके बाद रामो कुशवाह जो उज्जवला योजना व राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी है उनके घर पर जाकर उसने मुलाक़ात की। इसके बाद कमलागंज के लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी आशा राठौड़ व किसान सम्मान निधि के फ़ायदे प्राप्त कर रहे किसान श्री रामचंद्र प्रजापति से भी मुलाक़ात की।

बच्चों के साथ नज़र आए नजर आए सिंधिया

अपने दौरे के दौरान मंशापूर्ण हनुमान मंदिर क्षेत्र में पहुंचे और यहां पर बच्चों को आलू पुडी बांटी। यहां पर सभी बच्चों को श्री सिंधिया ने होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को हलवा पूरी बांटी, उनके साथ ‘जय श्री रामÓ का नारा लगाया और और सभी को अपना आशीर्वाद दिया, जिससे सभी बच्चों में एक नई ऊर्जा भर गयी।

लगातार सक्रिय बने हुए हैं श्री सिंधिया –

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही श्री सिंधिया लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके अलावा अब भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी इस संसदीय सीट से बनाया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने तीन दिन के दौरे पर अपने गढ़ और आगामी चुनाव के उनके लोकसभा क्षेत्र आए हैं जहाँ वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिल रहे है, केंद्र सरकार के लाभार्थियों से मिल रहे हैं और अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811