SDMसंघमित्रा बौद्ध एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र शर्मा
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सामाजिक संस्था क्षेत्रीय विकास परिषद द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती संघमित्रा बौद्ध एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र शर्मा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि अति व्यस्ततम मार्ग गांधी चौराहे पर सुविधाजनक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए मार्ग की चौड़ाई अधिकाधिक राखी जावे साथ ही ठेकेदार को निर्देशित किया जावे की नाली का निर्माण कार्य गांधी चबूतरा के पीछे की ओर से यदि होता है तो मार्ग की चौड़ाई बढ़ जावेगी जिससे आवागमन सुविधाजनक होगा साथ ही दुर्घटनाओ की संभावना कम रहेगी ।
संगठन पदाधिकारियों द्वारा विगत वर्षो मे की गई मांग केंद्रीय विद्यालय के संबंध में भी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज जी द्वारा स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं की गई है जिससे क्षेत्र की जनता आक्रोशित है l अतः उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर अतिशीघ्र केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ करवाई जावे जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो सके l उपरोक्त ज्ञापन की कार्रवाई में क्षेत्रीय विकास परिषद संगठन के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l