ओबेदुल्लागंज रायसेन। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा का चुनाव से पहले ही विरोध शुरु हो गया था।पहले विरोध जुवानी था लेकिन अब सड़को पर आ गया हे। विधायक का विरोध विपक्ष नही उन्ही की पार्टी की युवा विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग कर रहे हे।मामला ओबेदुल्लगज के वीर सावरकर शासकीय महाविद्धयालय का हे। जहाँ वीर सावरकरजी की प्रतिमा का अनावरण विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को करना था लेकिन उनसे पहले ही ABVP के कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा का अनावरण कर दिया। अनावरण पट्टीका जिस पर पटवाजी का नाम अंकित था उसे भी तोड़ दिया।हालाकि विधायक जी ने भी प्रतिमा को माला पहनाकर रस्म आदाएगी कर दी।लेकिन राजनैतिक गलियारो मे इसे पार्टी के भीतर ही पार्टी विधायक का विरोध के रूप मे देखा जा रहा हे।
दरअसल मामला यह हे कि शनिवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में वीर सावरकर की मूर्ति को लेकर फिर एक बार विधायक सुरेंद्र पटवा का विरोध देखने को मिला है। इस बार विरोध भाजपा की ही इकाई कही जाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया।
शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी से स्वतंत्रता सैनानी वीर सावरकर की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण विधायक सुरेन्द्र पटवा को करना था। कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटे पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने मूर्ति के मंच के नीचे द्वार पर फीता लगाया और छात्राओं ने कैंची से फीता काटा। इस बात की खबर जब विधायक सुरेन्द्र पटवा को लगी तो वे नाराज हो गए और कालेज ना जाकर, रेस्ट हाउस चले गए। फिर एक घंटे बाद कॉलेज पहुंचे और मूर्ति को माला पहनाई व फोटो खिंचाई। बताया जाता है कि मूर्ति के पास अनावरण के लगने वाले पत्थर को भी तथाकथित छात्रों भी तोड़ दिया।
बताया जाता है कि मूर्ति के पास अनावरण के लगने वाले पत्थर को भी तथाकथित छात्रों ने तोड़ दिया। यह पहली बार नहीं है जब विधायक सुरेन्द्र पटवा का विरोध हुआ है। इस बार भाजपा की ही ईकाई कही जाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।