लाइलाज बीमाऱी बन गया जलभराव, जिम्मेदारो की सिर्फ रस्म अदाएगी तक जिम्मेदारी
–शहर का फॉरलेन रोड बना मुसीबत,कई सालो के निर्माण के चलते अभी भी अधूरा,नही बने नाले
रायसेन।आज शाम से हुई तेज वर्षा के बाद फिर से यातायात पुलिस चौकी के पास महामाया चौक पर फिर जल भराव की स्थिति बन गई। शहर् के मुख्य मार्ग सांची रोड पर तेज बारिश के बाद सड़क पर ढ़ेड से दो फिट पानी भर गया।जिससे चार पहिया कारे काफी मशक्क्त के साथ निकल रही है।वही दो पहिया वाहनो का निकलना मुश्किल हो गया हे। हालांकि वर्षा का दौर अभी जारी हे जलभराव की जगह ही नगरपालिका का कार्यालय हे।
इस बार एक माह पूर्व हुई बारिश मे भी यही स्थिति बनी थी अब दोबारा यह स्थिति बनी है। सड़क के पूर्वी और बने मार्केट की दुकानों की सीडिया तक डूब गई हे जबकि वाहन निकले पर लहरों से पानी दुकानों मे जाने के हालात बन गये हे।नगर पालिका ने एक तो नालो की सफाई नही कराई हे वही दूसरी और शहर मे फोर लेन रोड बनाई गई लेकिन सड़को के किनारे यहाँ नए नाले नही बनाये गये है।
करोड़ की लागत से रोड चौड़ीकरण किया गया परंतु जल भराव की स्थिति यथावत है इस पूरे प्रोजेक्ट में नियम अनुसार नहीं किया गया ।
जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे इस और ध्यान।
बिजली सब स्टेशन मे पानी भरा
सागर रोड स्थित बिजली के सब स्टेशन मे भी पानी भर गया हे। बिजली सब स्टेशन के पास बना नाला अतिक्रमण से छोटा होने के कारण पानी रुक कर जा रहा हे। वही अर्जुनंगर मे इसी नाले पर अतिक्रमण और नई बनाई गई रोड उची होने से पानी रुक गया हे। वही नाके के पानी की निकासी की जगह ही नही हे।