Let’s travel together.

शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करने पर पीएम मोदी को लोगों ने बोला- थैंक्यू

0 88

 

– शिवपुरी का रेलवे स्टेशन का 20.12 करोड़ रुपए के बजट से होगा जीर्णोद्वार

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शिवपुरी जैसे छोटे शहरों के रेलवे स्टेशन को भी अमृत योजना में शामिल किया गया है। अमृत योजना के तहत शिवपुरी रेलवे स्टेशन के लिए 20.12 करोड़ों पर स्वीकृत किया गया है। इस बजट से शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार का कार्य होगा और यहां पर रेल यात्रियों के लिए नई- नई सुविधाएं मिलेंगी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण कार्य का बजट स्वीकृत करने पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया है।
पीएम मोदी के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेडआरयूसीसी मेंबर धैर्यवर्धन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर काम करते हैं जिस प्रकार से अटल जी ने देश के हर गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ करके ऐतिहासिक निर्णय लिया था। उसी तरह से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने प्रधानमंत्री के इस प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिवपुरी पर्यटन नगरी है और यहां पर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी तो इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां पर आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया कि उन्होंने शिवपुरी जैसे स्टेशन के लिए 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत किया है। शिवपुरी के व्यापारी विष्णु गोयल ने कहा कि भारत में विदेशों की तर्ज पर अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी फोकस किया गया है और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है यह अच्छा प्रयास है। शिवपुरी के समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सार्थक प्रयास है और खासकर शिवपुरी जैसी पर्यटन नगरी के लिए यहां के रेलवे स्टेशन का विकास करना एक महत्वपूर्ण काम होगा और यहां रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं होंगी तो आने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट को लोगों ने सुना-

शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण होगा। इस पुनर्निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद आज एक शिलान्यास कार्यक्रम शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। इस पुननिर्माण कार्य का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से इसका लोकार्पण किया गया। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर गतिशक्ति अरूण कुमार हजारे सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

पुनर्निर्माण के लिए 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत-

शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण हेतु 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें कई सुविधाएं यहां पर यात्रियों के लिए बढ़ेंगी। स्टेशन का आकर्षक पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर होगा। शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए नवीन बजट मिलने पर शिवपुरी के लोगों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर गतिशक्ति अरूण कुमार हजारे ने बताया कि शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण हेतु 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें कई सुविधाएं यहां पर यात्रियों के लिए बढ़ेंगी। स्टेशन का आकर्षक पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811