जशपुरनगर। बीते 6 जून को शहर के समीप बालाछापर मे मतांतरण और चंगाई सभा के आयोजन को लेकर हुए हँगामा का मामला अब राज्य महिला आयोग के पास पहुंच गया है। गुरुवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के सामने उपस्थित हो कर मामले मे गिरफ्तार की गईं नन विभा केरकेट्ट, माँ हीरा बाई, दिनेश राम आवेदन दिया। इस आवेदन मे प्रार्थियों ने 6 जून की घटना का उल्लेख करते हुए बताया है कि घटना की रात को हीरामुनी के घर मे मिस्सा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। प्रार्थना सभा के अंतिम चरण मे भाजपा और हिन्दू संगठनों के लोग प्रार्थना स्थल पहुँचे और चंगाई सभा कर मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हँगामा मचाना शुरु कर दिया।
इस दौरान नन विभा सहित प्रार्थना स्थल पर मौजूद लोगो को जबरन रोके रखा और अनर्गल पूछताछ करते रहे। आवेदन मे प्रार्थियों ने प्रार्थना सभा मे हँगामा मचाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.महिला आयोग ने आवेदन को एसपी को अग्रेषित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने नन विभा केरकेट्टा सहित 5 आरोपितो के खिलाफ धारा 295 ए और 153 ए के अंतर्गत एफ़ाइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था। बाद मे सभी आरोपितो को न्यायालय से जमानत मिल गईं थी. इस मामले मे पुलीसिया कार्रवाई और हंगामा मचाने वालो के खिलॉफ कार्रवाई की मांग को लेकर ईसाईं आदिवासी महासभा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.