बिलासपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं से पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले एक युवक को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके दो साथियों को कवर्धा जिले के पांडातराई पुलिस ने दो दिन पहले ही लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आरोपित युवकों ने लूट के जेवर को गोल्ड लोन कंपनी में जमा कर लोन ले लिया था। जेवर को पुलिस ने लोन कंपनी से जब्त किया है।
एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले के चकरभाठा, मस्तुरी, हिर्री, सकरी, रतनपुर व तखतपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं से पता पूछने के बहाने लूट के सात मामले सामने आए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि तिफरा के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले नरेश कुमार पांडेय लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले वह गोलमोल जवाब दे रहा था।
कड़ाई करने पर उसने अपने साथियों संजू साहू(21) निवासी सिल्हाटी थाना बोडला जिला कबीरधाम व संजय कुमार बंजारे(24) निवासी रहंगी थाना बोडला जिला कबीरधाम के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया। आरोपित लूट के जेवर को गोल्ड लोन कंपनी में जमा कर लोन ले लेते थे। पुलिस ने गोल्ड लोन कंपनी से तीन लाख के जेवर जब्त कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.