Let’s travel together.

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए 215 मरीज

0 212

– ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर के लगाया था शिविर

– शिविर में मधुमेह,रक्तचाप एवं ईसीजी की जाँच नि:शुल्क की गई

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार को मंगलम भवन में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत देव, न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रवि गोयल एवं पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ व्ही. के.गुप्ता के द्वारा लगभग 215 मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया।


इस शिविर में मधुमेह,रक्तचाप एवं ईसीजी की जाँच नि:शुल्क की गई। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों एवं चिकित्सकों के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन सिंह ठाकुर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने इस शिविर को अच्छी पहल बताया और कहा कि इसका लाभ कई मरीजों को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ दुष्यंत देव ने कहा की शिविर के माध्यम आज जो भी मरीज हार्ट, न्यूरो, हड्डी व सर्जरी आदि चयनित किए गए हैं। उन मरीजों का इलाज सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूर्णत:नि:शुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक एवं मगलम के पदाधिकारी नीरज अग्रवाल, डॉ अजय खेमरिया, एसकेएस चौहान, राजीव श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता, डॉ सीपी,गोयल, गुंजन जैन, कपिल गुप्ता, बलराम चंदौरिया, सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी एनबी भार्गव, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान, स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला, निशा खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811