रायसेन। जिले के देव नगर का छात्र आमिर खान भी यूक्रेन में फंसा है। जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है।। इसको मिला और रायसेन जिले के 4 छात्र शामिल है जिनमे 3 लड़कियां और लड़का है।
कस्बा देवनगर तहसील गैरतगंज जिला रायसेन के छात्र आमिर खान पिता ताहिर खान जो कीव यूनिवर्सिटी यूक्रेन एमबीबीएस पढाई करने गये थे जो यूक्रेन मे फंस गए हैं जो सोशल मीडिया पर भारत आने की अपील कर रहे । कलेक्टर अरविंद दुबे एवं
181 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से मुलाकात की है।