राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा पहुंची
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के कांबोपुरा गांव में थोड़ी देर कबड्डी मैच देखने का लुत्‍फ उठाया। राहुल के साथ बॉक्सर विजेंद्र सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी यात्रा में भाग लिया। गांव कोहंड से शुरू हुई यात्रा शाम करीब पांच बजे शहर में प्रवेश हुई और साढ़े छह बजे आतिशबाजी के साथ एनडीआरआई चौक पर संपन्न हुई।