अमलनेर। गत दिवस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अमलनेर जलगांव में बैंक का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया स्थापना दिवस समारोह में बैंक के सम्मानीय वरिष्ठ ग्राहक एवम शाखा परिसर मालिक डॉक्टर शशांक जोशी , शाखा प्रबंधक रमन कवड़े, अधिकारी सुनील सोन्हिया ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखाना वाला के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रबंधक सुनील सोन्हिया ने बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है जिसकी स्थापना स्वदेशी आंदोलन से प्रभावित होकर दिनांक 21 दिसंबर 2011 को पारसी बैंकर सर सोराबजी पोचखानावाला द्वारा की गई थी सेंट्रल बैंक पहला स्वदेशी बैंक था जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन स्थापना के समय से ही भारतीयों के पास रहा है इस अवसर पर स्टाफ सदस्य दया कृष्ण सनवाल ने बैंक की ग्राहक सेवा एवं बैंक के व्यवसाय पर प्रकाश डाला वही मुख्य अतिथि डॉक्टर जोशी ने बैंक के शाखा प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ की ग्राहक सेवा को प्रशंसनीय बताया, हेड
कैशियर दिलीप सोनवाने ने अंत में सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया शाखा प्रबंधक श्री कवड़े ने शहर अमलनेर तथा आसपास के ग्रामीणों से अनुरोध किया यदि उन्हें किसी प्रकार की ऋण की आवश्यकता हो तो बेहिचक हमारी शाखा में आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं साथ ही अपने स्टाफ को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा देने हेतु बधाई दी एवं उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर बैंक के स्टाफ सुनील सोन्हिया, दिलीप सोनवाने, दयाकृष्ण, अशोक शर्मा, सुनील पाटील, किशोर धनगर ने भी बैंक के संस्थापक के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया उक्त कार्यक्रम का संचालन अधिकारी सुनील सोन्हिया ने किया अंत में सभी ग्राहकों को स्वल्पाहार एवम मिष्ठान वितरण किया गया