Let’s travel together.

रतलाम खाद गोदाम पर लगा डिजिटल सिस्टम फेल, कांग्रेस विधायक ने गोदाम का शटर उठाकर किसानों को खाद दिलाया

0 133

मप्र के रतलाम जिले के आलोट में यूरिया गोदाम में लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है इसकी खबर जैसे ही विधायक मंनोज चावला को लगी तो वे है गांव में कार्यक्रम को छोड़करसीधे खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गए उनके पहुंचते ही उन्होंने किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए गोदाम का शटर उठाया और किसानों को कहा कि खाद उठाकर ले जाओ जैसे ही विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा उठा कर गोदाम से बाहर ले आए।

खरीफ फसल की बुआई का समय आते ही किसानों को एक बार फिर इस वर्ष भी यूरिया खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही किसान लंबी लाइन लगाकर खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं परंतु उनको खाद नहीं मिल रहा है जिसके चलते किसानों का गुस्सा फूट रहा है किसान 2 दिनों से लंबी-लंबी लाइने लगाकर यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे हैं।

यूरिया गोदाम में लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है इसकी खबर जैसे ही विधायक मंनोज चावला को लगी तो वे है गांव में कार्यक्रम को छोड़कर सीधे खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गए उनके पहुंचते ही उन्होंने किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए गोदाम का शटर उठाया और किसानों को कहा कि खाद उठाकर ले जाओ जैसे ही विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा उठा कर गोदाम से बाहर ले आए जिसके बाद किसानों ने गोदाम के बाहर प्रांगण में सभी खाद के बोरिया रख दी विधायक मनोज चावला ने अधिकारियों को बुलाया और लताड़ लगाते हुए उन्हें किसानों को डिजिटल अंगूठे की बजाए पावती पर खाद देने के आदेश दिए इसके बाद अधिकारियों ने टोकन दिए हुवे किसानों को खाद देना शुरू कर दिया

विधायक द्वारा गोदाम का शटर उठाते ही यूरिया खाद की लूट मच गई
आलोट विधायक मनोज चावला ने खाद गोदाम पर पहुंचकर जैसे ही गोदाम का शटर उठाया वहां पर खाद के लिए परेशान हो रहा है किसानों ने खाद गोदाम के अंदर घुस कर विधायक के कहने पर किसानों ने गोदाम के अंदर यूरिया खाद की बोरियां बाहर लेकर आ गए खाद मिलने के बाद किसानों ने विधायक मनोज चावला जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका आभार व्यक्त किया
तीखे अंदाज में विधायक चावला ने अधिकारियों को लताड़ लगाई विधायक बोले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है यहां तक कि किसानों को, ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है और अब खाद के लिए भी किसानों को दिन दिन भर परेशान होना पड़ रहा है हम किसानों के साथ खड़े हैं।
भाजपा की भृष्ट ओर निक्कमी सरकार में किसान खाद के लिए लाइनो में लगे है उनको खाद नही मिल रहा और बाजार में खाद की भरपूर कालाबाजारी की जा रही है कई दिनों से किसानों की शिकायतें मिलने पर आज शासकीय गोदाम पर जाकर देखा तो वहां गड़बड़ी पाई गई सभी के साथा मोके पे ही धरना दिया
ओर सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियो को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया ओर तुरंत खाद वितरण चालू करवाया।


कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन ने भी गोदाम पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को सम्मान निधि के नाम पर मूर्ख बना रही है, किसान परेशान है और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार भी मौजूद रहे।
रतलाम यूरिया लूट में कलेक्टर ने एसडीएम को हटाया

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हालोट एसडीएम मनीषा वास्कले को हटाया। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी  आलोट पहुंचे। कांग्रेसी विधायक मनोज चावला सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं किसानों पर एफ आई आर की की तैयारी जा रही है 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811