सुरेन्द्र जैन धरसीवा
राजस्व एवम् आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धरसीवा तहसील को नई सीमाएं के साथ पुल 38 पटवारी हल्के एवं 73 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के लगातार प्रयासों से धरसीवा को यह सौगात मिली है।
राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर 15 के पटवारी 01 02 03 04, 14, 19, 20 एवं 21 के कुल 18 ग्राम
राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर-16 के पटवारी हल्का क्र. 10 11 12 13 14 22, 23 एवं 85
के कुल 17 ग्राम
राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर-17 के पटवारी हल्का क्र. 87, 88 एवं 39 की कुल 03 ग्राम राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर-19 के पटवारी हल्का क्र. 24, 25, 26, 27, 30, 31, 32 एच 33 के कुल 10 ग्राम
राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर-20 के पटवारी हल्का क्र. 05, 06, 07, 08, 00, 15, 16 17 के कुल 10 ग्राम,राजस्व निरीक्षक मण्डल रायपुर 21 के पटवारी हल्का क्र. 2. 29 एवं 50 के कुल 03 ग्राम इस तरह कुल 38 पटवारी हल्के एवं 73 ग्राम पंचायतों को धरसीवां तहसील में शामिल किया गया है।