Let’s travel together.

कम्यूनिटी हॉल निर्माण एजेंसी का दावा- भवन का मात्र 10 प्रतिशत काम ही शेष

0 112

जल्द तैयार कर नप को कर दिया जाएगा हेण्ड ओवर

नगर परिषद को हेण्ड ओवर होते ही नगर को मिलेगी कम्यूनिटी हॉल की बहुप्रतिक्षित सौगात

रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा और निर्माण एजंसी के कर्ताधर्ताओं के द्वारा किए गए दावे पर सौ फीसदी यकीन किया जावे तो करीब 50 माह से निर्माणाधीन कम्यूनिटि हॉल अति शीध्र जनता को समर्पित हो सकता है। यदि किए गए दावे पर कम्यूनिटी हॉल तैयार होकर नगर परिषद के हेण्ड ओवर हो जाता है। तो यह नगर के लिए अनुपम सौगात होगी । निर्माण एजेंसी की माने तो मात्र पुताई का कार्य ही शेष है। कि बरसात बंद होते ही पूरा करा दिया जाएगा।
नगर में 87 लाख रुपए की राशि से नगर परिषद के द्वारा सेठ अमरचंद्र समैया शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर कम्यूनिटि हॉल का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी दिनेश यादव के माध्यम से कराया जा रहा हैं। नगर में कम्यूनिटि हॉल की आवष्यकता महसूस की जा रही थी। विभिन्न मंचो से नागरिको के द्वारा कम्यूनिटि हॉल का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी। जिस पर नगर परिषद के द्वारा मांग को तबज्जो देते हुए प्रदेश सरकार से निर्माण कार्य कराए जाने के लिए राशि स्वीकृत कराई तथा निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया ।
तय प्रक्रिया अपना कर नप के द्वारा निर्माण एजेंसी से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। लेकिन करीब 50 माह पूर्व निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। निर्माण की समय सीमा वर्षाकाल छोड़ कर 6 माह निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना काल के अतिरिक्त अनेको वार विभिन्न कारणो के चलते निर्माण कार्य को निर्माण एजेंसी के द्वारा ब्रेक करना पड़ा। फल स्वरुप 6 माह का काम तकरीवन 50 माह बाद भी पूर्ण नही हो सका ।
खिलाडिय़ों का मिलेगा फायदा
कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर खेलो की विभिन्न स्पर्धा हॉल के अंदर ही बारिश के मौसम में भी निर्बाध रुप से संपन्न हो सकेगी। हालांकि नगर में एैसा कोई हॉल नही है जहां कि बरसात के समय टेबिल टेनिस, बेडमिंटन जैसे खेल आयोजित किए जा सके। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर खिलाडिय़ों को खेलो के आयोजन कराने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। बल्कि सहज रुप में खेलो के आयोजन संपन्न किए जा सकेगें ।
खिलाडिय़ों को हो रही है परेशानी
नगर में खेल स्टेडियम ना होने के साथ ही व्यवस्थित खेल मैदान भी नही हैं। खेल मैदान व स्टेडियम ना होने से खिलाडिय़ों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिक उम्मीद लगाए हुए थे कि तय समय में कम्यूनिटि हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा लेकिन समय पर निर्माण कार्य पूरा ना होने से खिलाडिय़ों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है।
निर्माण पूरा होने से नगर को मिलेगी सौगात
निर्माण एजेंसी दिनेश यादव के कर्ताधर्ताओं के द्वारा किए गए दावे पर निर्माण कार्य पूर्ण होकर कम्यूनिटि हॉल नप को प्राप्त होता है तो यह नगर के लिए अनुपम सौगात होगी । हालांकि नागरिक शीध्र ही निर्माण कार्य पूर्ण होने की आस लगाए हुए हैं। नगर के खेल प्रेमी इमरान खान, निखलेश राय, अकरम खान, धर्मेष जैन, राकेश राय आदि का कहना कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर सालो पुरानी मांग ना केवल पूर्ण हो जाएगी बल्कि खिलाडिय़ों को भी उचित मंच प्राप्त हो जाएगा।

2 से 3 माह में नगर को मिल जाएगी कम्यूलिटी हॉल की सौगात

कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अभी विजली फिटिंग सहित अन्य छोटे कार्य कराना है। जिसकी डीपीआर तैयार किए जाने की प्रक्रिया जारी है। तय टेण्डर प्रक्रिया अपनाई जाकर कार्य कराया जाएगा । संभावित रुप में दो से तीन माह में कम्यूनिटी हॉल तैयार हो जाएगा ।

रेशू नायक नप अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811