– 6 करोड़ 62 लाख 89 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा रोड
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम केमखेड़ी घोड़ाचौक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा 7 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत सेमरा के ग्राम केमखेड़ी घोड़ाचौक से कालीटोर ग्राम पंचायत शाहपुर भरतीपुर तक 7 किलोमीटर मार्ग निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 6 करोड़ 62 लाख 89 हज़ार है।बता दें कि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों को बारिश के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता था। गुरुवार को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं रोड निर्माण नल जल योजना आवास योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861