Let’s travel together.

तीन विधायकों ने छोड़ी थी कांग्रेस, एक को मिली सफलता, दूसरे हुए असफल, तीसरे अधर में

0 128

– रामनिवास रावत की हार से विधायक निर्मल सप्रे में असमंज, कांग्रेस की मांग, विधायक सप्रे की सदस्यता निलंबित हो
भोपाल.।मध्यप्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति इन दिनों दिलचस्प मोड़ पर है. दरअसल, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था बीजेपी विधायकों का आंकड़ा सैकड़ा पर पहुंचा था, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या दहाई में ही सिमटकर रह गई थी. सत्ता के सुख की चाह में लोकसभा चुनाव से पहले कांगे्रस के तीन विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. हालांकि बाद में हुए उपचुनाव में इनमें से एक विधायक को सफलता मिली, जबकि दूसरे को असफलता और तीसरी विधायक निर्मला सप्रे फिलहाल अभी असमंजस में ही है.
बता दें लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था. सबसे पहले अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को कांग्रेस छोडक़र भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद विजयपुर सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोडक़र बीजेपी की सदस्यता ली थी. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस की महिला विधायक रहीं. बीना से विधायक निर्मला सप्रे 5 मई को कांग्रेस छोडक़र सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण थी.


कमलेश शाह उपचुनाव में जीते
दलबदल की राजनीति में सबसे पहले अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने भाजपा ज्वाइन की थी. कमलेश शाह ने विधायकी पद से इस्तीफा भी दे दिया था. फिर अमरवाड़ा सीट पर उपचुाव हुए थे. इस उपचुनाव कमलेश शाह ने बीजेपी के चुनाव निशान पर लडक़र विजयीश्री हासिल की थी. हालांकि उन्हें अब तक मंत्री नहीं बनाया गया.


रावत को मिला था इनाम, पर चुनाव हारे
इधर प्रदेश की विजयपुर सीट से कांगे्रस विधायक रहे रामनिवास रावत ने भी कांग्रेस छोडक़र बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी में आने पर उन्हें कैबिनेट में वन मंत्री बनाया गया. इधर 13 नवंबर को विजयपुर सीट पर मतदान हुए और 23 नवंबर को परिणाम आए, इन परिणामों में रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा और विधायकी के साथ-साथ मंत्री पद भी हाथ से चला गया.


अब निर्मला सप्रे सुर्खियों में
इधर तीसरी विधायक निर्मला सप्रे ने भी सीएम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. लेकिन उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा नहीं दिया है. कांग्रेस बार-बार विधानसभा से मांग कर रही है कि विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त की जाए. जिस विधानसभा द्वारा उन्हें बार-बार नोटिस दिया जा रहा है. बहरहाल जो भी प्रदेश की राजनीति इन दिनों दिलचस्प मोड पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811