Let’s travel together.

रेत माफियाओं में मचा हड़कंप एसडीएम,खनिज विभाग ने पकड़ी रेत से भरी 04 ट्रैक्टर ट्राली

0 188

यशवन्त सराठे बरेली  रायसेन

नर्मदा नदी के की रेत खदानों पर रेत माफियाओं ने इस कदर अपना जाल बिछा रखा है कि शासन-प्रशासन भी इन माफियाओं से परेशान हो उठे हैं ।अभी कुछ दिन पहले केतोघान के घाट से एसडीएम संतोष मुद्गल ने अपने दल वल के साथ रेत माफियाओं की धरपकड़ की थी ।

विगत दिनों मीडिया में सतरावन नर्मदा नदी से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रेत की  खबरें मीडिया पर आने के बाद  कलेक्टर अरबिंद दुबे ने स्थानीय प्रशासन और  खनिज विभाग को सख्त निर्देश देते हुए रेत चोरी पर रोकने का आदेश दिया उसी आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग की टीम द्वारा अबैध रेत परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर कार्यवाही की गई है। एसडीएम संतोष मुदगल औरटीम द्वारा 3 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को बरेली तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अबैध रेत परिवहन करते बम्होरी में पकड़ा गया ।

खनिज सहायक निरीक्षक सुमित गुप्ता ने बताया कि जिले भर में अबैध रेत परिवहन की शिकायतें प्रति दिन आ रही हैं जिसको लेकर जिला कलेक्टर अरबिंद दुबे के सख्त निर्देशन में प्रति दिन सर्चिंग अभियान में हमारी टीम निकलती है आज सर्चिंग के दौरान एक ट्रेक्टर को बम्होरी तथा तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों के बरेली के समीप अबैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया यह सभी ट्रेक्टर ट्रॉली बरेली तथा उदयपुरा के समीप की रेत खदानों से चोरी छुपे रेत का अबैध उत्खनन परिवहन करते आ रहे हैं जिन्हें आज पकड़ कर उक्त थानों की अभिरक्षा में सौंपा गया।इस मोके पर सहयक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता खनिज निरीक्षक श्रीमती अर्चना ताम्रकार भी मौजूद थे।


अलीगंज ,सतरावन के घाट से प्रतिदिन ट्रेक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है ।फिलहाल एसडीएम संतोष मुद्गल  ने इन माफियाओं के ऊपर अब शिकंजा कसा है जैसें ही रेत के अवैध उत्खनन की खबर मिलती है तत्काल एक्शन लेने में देर नहीं करते अभी हाल ही में अलीगंज घाट पर हो रहे रेत के भरे जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष मुद्गल  ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर कार्यवाही की।

रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो गये है कि रेत के अवैध उत्खनन करने की बात का भय तो नहीं है मजे की बात यह है कि बरेली थाने में रेत से भरी जब्त ट्राली पर साफ लिखा हुआ है किरार पटेल रेत माफिया इसे सरासर ठोक वजाकर रंगदारीही कहा जायेगा। चोरी ओर सीना जोरी ।आखिर कब तक इस तरह इन माफियाओं के चंगुल से नर्मदा नदी का सीना छलनी होने से वचन पायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811