नेत्रदान पखवाड़ा अंतर्गत जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
रायसेन।नेत्रदान का राष्ट्रीय पखवाड़ा अंतर्गत आज जिला मुख्यालय रायसेन में नर्सिंग कॉलेज तथा विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता लाने रैली निकाली गई। जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वधान में आयोजित यह जागरूकता रैली शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रारंभ होकर जिला अस्पताल पहुंची।
यहां आयोजित समापन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने उपस्थित नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि ऑखे ईश्वर की सबसे बड़ी नियामत है। जो नेत्रहीन हैं, जिनके पास ऑखे नहीं हैं, उनका जीवन बेहद कठिन होता है। शासन द्वारा नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिससे कि नागरिक नेत्रदान के लिए प्रेरित हों और नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन को नई रौशनी मिले।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि वर्तमान में नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है। नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है। नेत्रहीन व्यक्ति को अगर नेत्रदान किया जाए, तो यह उसे नया जीवन देने के समान है। ऐसे नागरिक जो देख नहीं सकते हैं, उनके लिए नेत्रदान करना चाहिए। जिससे कि मृत्यु उपरांत भी हमारी ऑखे जीवित रहे और नेत्रहीन व्यक्ति को नया जीवन, रौशनी प्रदान करें।
कार्यक्रम में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ एसी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नेत्रदान विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, एसडीएम श्री मुकेश सिंह, सिविज सर्जन डॉ अनिल ओढ, जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री मोहन ललवानी भी उपस्थित रहे।