दीवानगंज की मध्य भारत फैक्ट्री से निकलते धुएं से स्कूली बच्चों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन, पंचायत ने फैक्ट्री को दिया नोटिस
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आवासीय क्षेत्रों के नजदीक औद्योगिक कारखानों का निर्माण आम जनता के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। इन कारखानों से निकलने वाले धुएं ने स्कूल के मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दिवानगंज में भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे पर स्थित मध्य भारत फैक्ट्री के सामने पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज एवं एक निजी स्कूल है दोनों ही स्कूल में क्षेत्र भर के बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं, फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं के कारण स्कूली बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और आंखों में जलन हो रही है। वही इस हाइवे से निकलने वाले राहगीर भी फैक्ट्री के प्रदूषण फैलाने वाले धुएं से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर शासकीय पीएम श्री स्कूल एवं एक निजी स्कूलों ने दीवानगंज ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं की शिकायत की है।
दोनों ही स्कूलों के पत्र को संज्ञान में लेकर सरपंच गिरजेश नायक द्वारा फैक्ट्री को 8 दिन के अंदर बंद करने का नोटिस दिया है। सरपंच गिरजेश नायक ने बताया अगर 8 दिन बाद फैक्ट्री बंद नहीं होती है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।