मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरार के गांव बरजोर पुर में सोमवार से श्री राम यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। जो सोमवार से प्रारंभ होगा और रविवार गंगा दशहरा को पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी वितरण के साथ समाप्त होगा।
कलश यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। जो बरजोर पुर खेड़ा पति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होते हुए बरजोर पुर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस खेड़ापति हनुमान मंदिर समाप्त होगी। कलश यात्रा के समापन के बाद कथा वाचक मंजरी दीदी और चंद्र मोहन तिवारी के मुख से प्रीति दिन दोपहर 2। बजे से हरी इच्छा तक राम कथा सुनाई जाएगी।
सोमवार को कलश यात्रा एवं श्री गणेश पूजन, मंगलवार को मंडप प्रवेश गणेशाधी पूजन, बुधवार को पीठाचर्ण पूजन अग्नि स्थापन, गुरुवार से लेकर रविवार तक पीठादिमंडपादि पूजन हवन , पूर्ण आहुति एवम महाभारती ,प्रसादी वितरण होगा।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861