Let’s travel together.

बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया

0 39

– शिवपुरी में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा के तत्वाधान में हुई परिचर्चा में बोले केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया

– अब 70 साल से अधिक के लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे- सिंधिया

– सिंधिया बोले- बीजेपी के संकल्प पत्र में की गई घोषणा

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित एक परिचर्चा में सोमवार को भाग लिया। इस मौके पर श्री सिंधिया ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं है। श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उसमें मोदी जी ने 70 साल से अधिक के लोगों के भी अब आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की है। अब इसके जरिए 70 साल से अधिक के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे। अब पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। देश में वर्तमान में 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड हैं। अब इसके अलावा भी 70 साल से अधिक उम्र के लोग भी इसके कवरेज में आएंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में आयुष्मान कार्ड के जरिए 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को 15 हजार अस्पताल में निशुल्क सेवा मिल सकेगी।

मोदी जी है तो सब मुमकिन है –

परिचर्चा के दौरान श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी है तो सब मुमकिन है। मोदी जी की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। देश में वन नेशन वन राशन कार्ड हो उसी तर्ज पर अब वन नेशन वन आयुष्मान कार्ड की भी मोदी जी ने गारंटी दी है। हमारी सरकार का ध्येय है सब की सेवा, सब का विकास, प्रगति इस लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में काम किए हैं।

शिवपुरी के विकास को लेकर मुझे सुझाव दें सीनियर सिटीजन-

इस परिचर्चा के दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि जो भी मांगे प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा मुझे सौंपी गई हैं। मैं उन पर पूरी सहानुभूति पूर्वक आगामी दिनों में हर संभव मदद करूंगा। श्री सिंधिया ने सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया कि वह शिवपुरी के विकास को लेकर अच्छी सोच के साथ एक विजन के साथ आगे आए और भविष्य में किस तरह की प्लानिंग होनी चाहिए। इसके बारे में मुझे सलाह दें। उन्होंने कहा कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811