Let’s travel together.
Ad

पति ने नशे में रात को पत्नी को बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला, सुबह नशा उतरा तो देखकर उड़े होश

0 34

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पति ने शराब के नशे में चूर होकर होली यानी 25 मार्च की रात अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बेल्ट से पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के समय इनके चारों बच्चें दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह नशा उतरने पर पत्नी को पास मरा देख आरोपी पति घर से फरार हो गया. वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

घटना बिजनौर थाना क्षेत्र के चंद्रावल का माजरा सहदुल्ला खेड़ा इलाके की है. यहां चंद्रावती और उसका पति सुरेश अपने चार बच्चों के साथ रहते थे. इन बच्चों के नाम शिवा(13 साल) , सुशांत (9 साल), आयुष (5 साल) और कविता (5 साल) हैं. सुरेश मजदूरी करके पैसे कमाता था. जबकि चंद्रावती घर पर रहती थी. पुलिस के मुताबिक, सुरेश रोजाना घर शराब पीकर आता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी.

ऐसे उतारा पत्नी को मौत के घाट

25 मार्च की रात सुरेश करीब 12 बजे घर पर पहुंचा था. इस दौरान उसके कमरे के बराबर वाले कमरे में चारों बच्चे सोए हुए थे और सुरेश हमेशा की तरह नशे में धुत था. सुरेश ने घर आकर पत्नी के साथ मार-पिटाई शुरू कर दी. इससे भी उस हत्यारे का मन नहीं भरा तो उसने अपनी बेल्ट निकाली और पत्नी को पीटने लगा. आरोपी पति ने पत्नी को इतना पीटा कि पत्नी के चेहरे और माथे पर गहरी चोट आ गईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस

सुरेश पत्नी को पीटकर सो गया. अगली सुबह जब उसका नशा उतरा तो पास में पड़ी पत्नी को मरा देख वह आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान बच्चों के कमरे में आने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना स्थल से वारदात में इस्तेमाल किया गया बेल्ट और देसी शराब भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811