मुरैना: मुरैना-जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंद है, देर रात को शहर के एमएस रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट पर अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम ताबड़तोड फायरिंग कर दी। रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। शहर में भी दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एमएस रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट का है, जहां अज्ञात कारणों के चलते दो बदमशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली रेस्टोरेंट के गेट में वहीं दूसरी गोली शटर में जा धंसी, गोलियों की तड़तडाहट सुन कर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों में भी भगदड़ मच गई, जिसके चलते रेस्टोरेंट संचालक भी घबरा गया। रेस्टोरेंट संचालक ने तुरंत पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता कोतवाली थाने के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की।
इस दौरान दो खाली कारतूस के खोखे भी मौके से बरामद हुए है। बहरहाल अब पुलिस आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। जिससे फायरिंग करने वाले बदमाशों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि किचन रेस्टोरेंट पर फायरिंग की गई थी। इसी दौरान शहर में दो अन्य जगहों पर भी फायरिंग की गई थी। लेकिन इस बात को अभी पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है।