उज्जैन: फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। आयुष्मान ने नंदी हाल और चांदी गेट से दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मुम्बई से आए फिल्म के कुछ क्रू मेम्बर भी साथ थे।
महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन देशभर से हजारों भक्त बाबा महाकाल का आशिर्वाद लेने आते हैं। इनमें सेलिब्रिटी और वीआईपी राजनेता शामिल होते हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म स्टार आयुष्मान खुराना महाकाल मंदिर में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे दर्शन के लिए पहुंचे। वे करीब 15 मिनट तक नंदी हाल में रहे। आयुष्मान इंदौर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। इसलिए वे महाकाल मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाए और रात को ही इंदौर के लिए रवाना हो गए।