सीईओ के भरोसे संचालित हो रहे लोक कल्याण शिविर
अधिकारी की अनुपस्थिति से संपूर्ण आवेदनो का नही हो पाता निराकरण
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायत पौनार के जामनझिरी गांव में लोक कल्याण व स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन सीईओ रश्मि चौहान की विशेष मौजूदगी में किया गया। षिविर में बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर में 16 आवेदन ग्रामीणो के द्वारा विभिन्न समस्याओ ंको लेकर सीईओ को सौंपे गए। कुछ आवेदनो का मौके पर ही निराकरण किया जाकर शेष आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय की गई। यहां पर चिकित्सको के द्वारा 32 ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया ।
नही पहुचते अधिकारी
आयोजित किए जा रहे इन शिविरो में विभागो के बरिष्ठ अधिकारी नही पहुचंते है। बरिष्ठ अधिकारियो के ना होने पर आवेदनो का मौके पर ही निराकरण को लेकर संषय बना रहता है। देखा जावे तो जनपद सीईओ रश्मि चौहान ही जिम्मेदारी का निर्वाहन कर शिविरो में पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर निराकरण में अहम भूमिका निभा रही हैं।