Let’s travel together.

क्या ‘ अनुपमा’ के रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच शुरू है कोल्ड वॉर?

0 26

स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है. शो में आए हुए लीप की वजह से ऑडियंस फिर एक बार इस कहानी की तरफ आकर्षित हो रही है. कहानी के मुताबिक फिलहाल ‘अनुपमा’ अमेरिका में हैं. अमेरिका की कहानी हम किसी और दिन आपको आराम से सुनाएंगे. लेकिन फिलहाल इस सीरियल के सेट से आए हुए थोड़े से नए, थोड़े से पुराने गॉसिप के बारे में बात करते हैं.

हाल ही में खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले एक सोशल मीडिया हैंडल की तरफ से ये दावा किया गया है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की आपस में नहीं बनती. अब टीवी की खबर हो, और हमें जानकारी नहीं ये तो हो ही नहीं सकता. तो आइए जान लेते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपमा के लेटेस्ट प्लॉट के मुताबिक लीप आने के बाद अब अनुपमा और अनुज दोनों में दूरियां आ गई हैं. फिलहाल इन दोनों की जिंदगी में कोई तीसरा और चौथा इंसान मौजूद है. यानी अनुपमा किसी और के साथ (वकार शेख) है और अनुज पर किसी और का (सुकीर्ति कांडपाल) दिल आ गया है. जाहिर-सी बात है कि जब अनुज और अनुपमा इस परिस्थिति में एक-दूसरे से मिलेंगे, तब उनके बीच असहजता तो जरूर नजर आएगी. इसका मतलब ये नहीं कि बिहाइंड द कैमरा भी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच झगड़े हो रहे हैं.

यहां देखें विवादित ट्वीट

निर्देशक की तरफ से दी जाती है सूचना

इससे पहले भी जब वनराज (सुधांशु पांडे) और अनुपमा के बीच दूरियां दिखाई गई थीं, तब सुधांशु रूपाली की जगह बाकी कलाकारों के साथ रील बनाते हुए नजर आते थे. तब भी दोनों के बीच अनबन की अफवाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इन अफवाहों को रफा-दफा करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा था कि वो कोशिश करते हैं कि जिनके साथ उन्हें ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखानी है, उनके साथ ही वो रील बनाएं. ताकि ऑडियंस उनसे कनेक्ट महसूस करे. कई बार सीरियल के निर्देशक की तरफ से भी एक्टर्स को इस तरह का माहौल बनाने की सूचनाएं दी जाती हैं.

एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं रूपाली-गौरव

‘अनुपमा’ के सेट से आई ताजा जानकारी के मुताबिक रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अब भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ‘अनुपमा’ भले ही दोनों का पहला शो है. लेकिन पिछले दो दशक से दोनों टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, दोनों एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. यही वजह है दोनों के बीच बिहाइंड द कैमरा भी एक अच्छी बॉन्डिंग देखने मिलती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811