यशवंत सराठे बरेली रायसेन
75वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एस पी कान्वेंट स्कूल चंदवार में शा.महावि.बरेली के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान के मुख्यातिथ्य एवं शेर सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशेष अतिथि के श्री 1008 संत मोहनदास जी महाराज दिगम्बर धाम ,साहब सिंह पटेल,गाजीखेड़ी पूर्व शिक्षक एवं समाज सेवी राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त मनीराम चौहान के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप चौहान ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देनेवाले सैनानियों शहीदों एवं महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया ओर कहा कि हम सभी को महापुरुषों के आदर्शों पर चलना चाहिए उनकी ईमानदारी और निष्ठा का पालन करना चाहिए ताकि हमारा देश समृद्ध शाली वने ओर ऊंचाईयों पर पहुंचे।एक पिता को वालक के साथ मित्र की भांति व्यवहार करना चाहिए विद्यार्थी को भी एकलव्य की तरह एकाग्र चित्त होकर अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मेंस्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र पटेल ने सभी अतिथियो का आभार माना ।
ब