मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर पाइप से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक ड्राइवर विशाल वर्मा ने बताया कि मैं इंदौर से ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीजी 7578 में पाइप भरकर यूपी जा रहा था। जैसे ही बालमपुर घाटी उतरकर थोड़ आगे बड़ा तो सामने से दूसरा वहान आ गया। उसको बचाने के चक्कर मैंने ट्रक को काटा मगर ट्रक अनियंत्रित होते हुए पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक थोड़े और आगे नहीं बडा नहीं तो पेड़ से टकरा जाता जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी हालांकि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बच गए।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है हर एक-दो दिन में दुर्घटनाएं हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि रोड को अगर फोर लाइन में नहीं बदल गया तो दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जाएगी। रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है। रोड की चौड़ाई कम होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है जबकि बालमपुर घाटी को चार-चार मीटर चौड़ा कर दिया गया है मगर अंधा मोड़ होने के कारण दुर्घटनाएं होती है।