-ट्रैफिक अधिकारी जवान ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की लोगों और स्कूलों के छात्रों को दे रहे सलाह
शिवलाल यादव रायसेन
जिले में यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एक से पन्द्रह जनवरी तक चलेगा।जिसके चलते स्कूल कालेजों सहित आम लोगों को ट्रैफिक विभाग के अधिकारी जवानों द्वारा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक के नियम कायदों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी जा रही है।
रायसेन शहर ट्रैफिक थाने के प्रभारी एवं सूबेदार राघवेंद्र सिंह एएसआई यशवन्त शर्मा ट्रैफिक जवान संदीप जैन ने बताया कि रामलीला मेला रायसेन, स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जन जागरूकता सहित यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात की जा रही है।इनका कहना है कि सड़क दुर्घटना घटित होने से बचें।वाहन धीमें चलाएं।हमेशा वाहन चालक शराब व अन्य नशीली चीजों के सेवन करने से बचें।वाहन चालक दो पहिया चार पहिया वाहन तेज चलाने से बचें।दुर्घटना से देर भली स्लोगन दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण कर एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाएं दी जा रही है ।स्कूल एवं कॉलेज में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर पंपलेट एवं फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक शराब की दुकान ,मॉल रेस्टोरेंट ढाबा मंडी आदि में यातायात जागरूकता के लिए फ्लेक्स लगाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।