ग्वालियर में आयोजित 67 वी राष्ट्रीय शालेय अंदर 14 हॉकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग का ख़िताब मध्य प्रदेश को
विजेता बनाने में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की कु. आरती कोंदल व महक मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान
रायसेन। ग्वालियर में आयोजित 67 वी राष्ट्रीय शालेय अंदर 14 हॉकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग का ख़िताब मध्य प्रदेश ने जीता । मध्य प्रदेश को विजेता बनाने में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की कु. आरती कोंदल व महक मालवीय का योगदान रहा ।
मध्य प्रदेश ने फ़ाइनल मुक़ाबले में हरियाणा को 5-0 से पराजित किया । मध्य प्रदेश ने सेमीफ़ाइनल मैच में झारखंड को 1-0 से पराजित किया । लीग मुक़ाबले में मध्यप्रदेश ने बिहार को 7-0 , गुजरात को 6-0 से , उत्तराखंड को 17-0 से पराजित किया ।
इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे,जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एल. राठौरिया , जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ज़लज चतुर्वेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने दोनों खिलाड़ियों एवं टीम के कोच प्रहलाद राठौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।