देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
18 दिसंबर से शुरू हुई इस ऐतिहासिक स्थल पर रामलीला जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रहीं हैं वैसे वैसे रामलीला का सुंदर दृश्य देखने भारी भीड़ उमड़ रही है तथा जयकारों तालियों की आवाज से नगर गुंजायमान हो उठा है तथा रामलीला में विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाने वाले पात्रों की भी प्रशंसा हो रही हे।
आज रामलीला मैदान में भगवान श्री राम एवं रावण का जबरदस्त युद्ध दिखाई दिया तथा इस युद्ध में नारायनतक वध की भूमिका दर्शाई गई तथा श्री राम रावण युद्ध के दौरान रावण का श्री राम के हाथों वध किया गया इस अवसर पर रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था तथा भगवान राम के जयकारों से गूंज रहा था इसके बाद 51 फिट ऊँचे रावण का पुतला का दहन किया गया । इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी चली यह कार्यक्रम रामलीला समिति सांची के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है तथा शुक्र वार को श्री राम के राज्याभिषेक की लीला का आयोजन किया जाएगा ।