– ग्रामीणों का आरोप- वन विभाग के अमले को सूचना दी गई इसके बाद भी नहीं पहुंचे संबंधित अधिकारी कर्मचारी
– तार में फंसने के बाद काले हिरण को बाद में कुत्तों ने बनाया अपना निशाना
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के पोहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जरियाखेड़ा गांव में मंगलवार की सुबह दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण मंगलवार की सुबह एक खेत की तार फेंसिंग में फंस गया था। बाद में इस तार फेंसिंग में फंसे काले हिरण को कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
ग्रामीण ने दी सूचना इसके बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग अमला-
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के जिम्मेदारो को दी गई लेकिन कई घण्टों तक महकमे का कोई भी कर्मचारी घटना स्थल पर मौके पर नहीं पहुंचा। लगभग दो घंटे के उपरांत बाद में तार फेंसिंग में फंसे दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने नोंच-नोंच कर काले हिरण को मार डाला। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी गई।
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैं काले हिरण-
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि शिवपुरी जिले के पोहरी वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में काले हिरण हैं, जो कि निरंतर कम होते जा रहे हैं। ब्लैक बग और बारहसिंघा जैसे हिरण दुर्लभ प्रजाति में गिने जाते हैं। इसके बाद भी संबंधित वन विभाग वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।