उदयपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल का चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामों में करणी सेना ने किया विरोध
रायसेन। जिले के उदयपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल का चुनाव प्रचार के दौरान राजपूत समाज बाहुल्य ग्राम मेहरा गांव सहित अन्य ग्रामों में करणी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन वीडियो वायरल कहा कि भाजपा के नेता विशाही लालसाहू ने क्षत्रियों की बहू बेटियों को घर से निकलने की बात कही थी और भाजपा ने उनका समर्थन किया था साथ ही भोपाल भाजपा कार्यालय पहुंचे करणी सैनिकों को भी भला बुरा कह कर खदेड़ा और गिरफ्तार करने की बात कही थी ।साथ ही भोपाल में 18 सूत्रीयन मांगों बल
लेकर सारे मध्य प्रदेश से आए क्षत्रियों के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया है मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर मुकर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानऔर करणी सैनिकों ने कहा की जो क्षत्रिय भाजपा में मिलकर अपनी समाज के बारे में भला बुरा सुनते हैं उनको हम क्षत्रिय नहीं मानते ।