– अनेको स्थानो पर विराजित की
गई जगत जननी मॉ दुर्गा की प्रतिमाए
– अल सुबह से ही श्रद्वालु पहुंच रहे है देवी मंदिरो में
– रात होते ही सड़के श्रद्वालुओ से हो जाती है गुलजार
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
शारदीय नवरात्रि पर्व नगर व अंचल में श्रद्वा, शक्ति व भक्ति के साथ मनाया जा रहा हैं। श्रद्वालु माता रानी की आराधना में लीन है। अनेको स्थानो पर जगत जननी मॉ दुर्गा की विभिन्न रुपो को प्रदर्षित करती हुई मूर्तियो की स्थापना झांकी आयोजको के द्वारा पंडालो में विराजित की गई है। जहां पर आरती, पूजन, भजन आदि अनुष्ठान संपन्न किए जा रहे है। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय, शिव मंदिर गांधी आश्रम, शिवाजी नगर, स्टेट बैंक के बगल में, गांधी चौक, बैधराज मार्केट, मंगल भवन बजरंग चौराहा, आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर , हौली चौक, मॉ विजयासन मंदिर, बेंगबा सहित अनेक स्थानो पर आकर्षक प्रतिमाओ की स्थापना की गई है। आयोजको के द्वारा झांकियो पर आकर्षक, मनभावन सजावट, विद्युत साजसज्जा की गई है।
अल सुबह से ही श्रद्वालु पहुंच रहे है देवी मंदिरो में
मॉ दुर्गा की आराधना किए जाने को लेकर भक्तो में उत्साह देखा जा रहा है। नगर के देवी मंदिरो पर आकर्षक सजावट की गई है। अल सुबह से ही श्रद्वालु हाथो में पूजन सामग्री रखे मातारानी का जयकारा लगाते हुए देवी मंदिरो में पहुंच रहे है। जहां कि मातारानी को जल अर्पणकिया जा रहा है बल्कि श्रृंगार कर पूजन, आरती आदि अनुष्ठान कर रहे है। अलसुबह से देवी मंदिरो में श्रद्वालुओ के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है जो कि सुबह करीब 10 बजे तक लगातार जारी रहता है।
– रात होते ही सड़के श्रद्वालुओ से हो जाती है गुलजार
नगर के विभिन्न स्थानो पर बनाए गए पंडालो में विराजित की गई माता रानी की प्रतिमाओ के दर्शन करने के लिए शाम होते ही बड़ी संख्या में देवी भक्त सड़को पर निकल रहे है। श्रद्वालुओ के देवी दर्शन को निकलने से नगर की सड़के देर रात तक श्रद्वालुओ से गुलजार बनी रहती है। घर घर मातारानी के विभिन्न रुप की आराधना भी की जा रही हैं भक्तो के द्वारा अनेको स्थानो पर ज्वारे भी बोए गए है।