कृष्णाकांत सोनी सियर मऊ रायसेन
खेरमाता मंदिर सुनवाहा में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा परंपरागत विशाल झंडा यात्रा को संक्षिप्त रूप से मनाकर विगत 7 बर्षों की परंपरा को सम्पन्न कराया।
राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा मंदिर परिक्रमा, मां भगवती की पूजन अर्चन आरती एवं भारत माता की आरती के साथ संगठनात्मक एकता का संकल्प कराया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संजय खरे द्वारा – प्रमुख बिषयों पर प्रकाश डाला गया।
जिसमें -सेवा बस्ती, में हनुमान चालीसा केंद्रों की स्थापना, सदस्यता अभियान, एवं कार्यकर्ताओं को जबावदारी सौंपी कि जन जागरूकता अभियान भी अपने अपने यथा स्थानों पर प्रारंभ करें। ताकि असमाजिक गतिविधियां सामाजिक विघटन और एकता का खंडन ना कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि – जयदीप पटेल युवा एवं समाज सेवी नेता, विकास साहू जिला अध्यक्ष छात्र परिषद, मिहीलाल लोधी जिला महासचिव, संजू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष, शिवराज घोषी , तहसील अध्यक्ष अ.हि.प राजू पटेल अध्यक्ष खैरी,भरत घोषी, सोनू प्रजापति, गौरक्षा प्रमुख, राजेश रघुवंशी अध्यक्ष मुआर,केशव ठाकुर, पीतम सिंह, क्रिश नामदेव, मनीष, कमल शर्मा, रूप सिंह कुशवाहा आदि कार्यकर्ता बंधुओं ने अपनी सार्थक उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।