साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
महिला जागरूक अभियान का कार्यक्रम संचालन सांची के थाना प्रभारी श्री एम एल भाटी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओपी श्रीमती अदिति भावसार ने किया जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार नियति साहू सरपंच देवा बाई शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतलाबाई उपस्थित थी एसडीओपी ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि आप लोग किस कारण बस वेश्या व्यवसाय कर रहे हैं आपको क्या क्या परेशानियां हैं वह मुझे अवगत करवाएं जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मेरे गरीबी रेखा के राशन कार्ड नहीं है किसी ने कहा कि मेरे पास जमीन नहीं है किसी ने कहा मेरे पास मूलनिवासी नहीं है तो किसी ने कहा मेरे पास पैसा नहीं किसी ने मकान नहीं किसी ने कहा इतनी महंगाई है सा महंगाई के कारण परेशान होकर यह कार्य कर रहे हैं जब कम उम्र की बच्चियों को एसडीएम अदिति भावसार ने बुलाकर पूछा कि आप लोग जो व्यवसाय कर रहे हैं वह अच्छा है तो उन बच्चियों ने कहा नहीं मैडम मैं यह व्यवसाय नहीं करना चाहती मैं पुलिस में जाना चाहती हूं किसी ने कहा मैं टीचर बनना चाहती हूं इस प्रकार से अपनी इच्छा व्यक्त की sdop अदिति भावसार ने कहा कि अगली मीटिंग में मैं जिले के कलेक्टर साहब एवं एसपी साहब को यहां लाऊंगी आप लोगों की हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास करूंगी