तारकेश्वर शर्मा सिलवानी रायसेन
मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है वही बात करें 143विधानसभा सिलवानी विधानसभा की इस विधानसभा पर निरंतर कई वर्षों से भाजपा का पकड़ बनाए हुए हैं,
मध्य प्रदेश भाजपा ने इस बार फिर रामपाल सिंह को उम्मीदवार पेश किया कांग्रेस ने भी देवेंद्र पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है , लेकिन राजनीतिक गलियारी में चर्चाओं है की एक बार फिर पुनः पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं
पिछले चुनाव 2018 पर एक नजर
वही 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बदल दिया था क्योंकि इस विधानसभा में आदिवासी बहुल इलाके होने के कारण आदिवासियों की सबसे अधिक मतदाता है वहीं पिछले चुनाव में आदिवासी नेता नीलमणि शाह बाबा साहब ने पिछले चुनाव में 17000 के लगभग वोट हासिल करके दम दिखा दिया था, जिससे दोनों ही पार्टियों का समीकरण बदल गया था लेकिन इस बार नीलमणि शाह बाबा साहब का रोक कांग्रेस की ओर नजर आ रहा है जिससे यह कयास लगाया जा रहे हैं कि इस बार सिलवानी विधानसभा में कांग्रेस पुरी दम से चुनावी मैदान में है कांग्रेस और भाजपा में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हम जिस पुराने प्रतिद्वंद्वी की बात कर रहे हैं भाजपा से रामपाल सिंह और कांग्रेस से देवेंद्र पटेल एक बार फिर आमने-सामने है।
आपको बता दे पिछला चुनाव कांग्रेस से देवेंद्र पटेल 7000 कुछ वोटो से के रामपाल सिंह से चुनाव हार गए थे।
देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विधानसभा के मतदाता किस को विधायक बनाएंगे?
देखिए सूची कांग्रेस ने किसको कहां से दिया टिकट-
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861