देश में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य जहां सरकार ने लालड़ी बहनों को दिया सम्मान-जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा
सी एल गौर
रायसेन। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माता बहनों के हित में चलाई गई यशस्वी लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित अयोध्या बस्ती के मंगल भवन में नगर पालिका परिषद द्वारा राखी संग पाती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों पूरे देश में हमारा मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सरकार ने माता बहनों के हित में कल्याणकारी लाडली बहना योजना लागू कर माता बहनों का गौरव और सम्मान बढ़ाया है निश्चित तौर पर इस योजना को मूर्त रूप देने में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा इस प्रकार की योजना लागू की गई है कि जिससे माता बहनों को आर्थिक रूप से और ज्यादा आत्मनिर्भर बनाया जा सके। वास्तव में लाडली लक्ष्मी योजना की जितनी सारी ना की जाए उतनी कम है मैं तो कहता हूं कि पूरे प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा लाडली बहना योजना बनाकर इसे क्रियान्वित करते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे आज हमारी माता बहनों को योजना के अंतर्गत एक एक हजार की राशि मिलने लगी है और रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने₹250 की अतिरिक्त राशि और बहनों के खातों में डलवाई है ऐसे मुख्यमंत्री आपको कहां मिलेंगे मैं तो कहता हूं बहनों का भाई हो तो शिवराज जी जैसा आज के आधुनिक दौर में जहां सगे भाई कई जगह अपनी बहनों को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं वही हमारे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूरे प्रदेश की माता बहनों को सम्मान दिलाने के लिए लाडली बहन योजना लागू कर उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है, बहुत ही सराहनीय है ।
उन्होंने कहा कि आगे चलकर हमारी सभी बहनों को₹3000 की राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान उनके खातों में भिजवाएंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा जब लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिए जा रहे सहयोग के मामले में बता रहे थे इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद कई माता बहनों के आंखों से प्रेम के आंसू वह पड़े और बहने भी अपने मुख्यमंत्री भाई शिवराज की पहल का उत्साह के साथ स्वागत करते देखी गई ।इस अवसर पर श्री शर्मा ने विस्तार के साथ लाडली बहना योजना के मामले में कार्यक्रम में मौजूद माता बहनों को समझाया उन्होंने सभी माता बहनों से आह्वान करते हुए कहा कि आप भी रक्षाबंधन के इस पवित्र मौके पर अपने भैया शिवराज सिंह जी के लिए एक चिट्ठी लिखकर पहुंचाएं और उन्हें इस बात का धन्यवाद दे की उन्होंने बहनों के हित में सराहनीय पहल करते हुए लाडली बहना योजना की शुरुआत की, जिसका लाभ हजारों बहनों को मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहन योजना चलाकर माता बहनों के सम्मान की दिशा में सराहनीय कदम उठाया गया है जिससे माता बहने अब पूरे तरीके से आत्मनिर्भर होकर काम कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा लाडली बहन योजना के तहत सभी बहनों के लिए एक एक हजार की राशि उनके खातों में डलवाई है जिससे बहने आत्मनिर्भर बन सके, इसके अलावा रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए उन्होंने 250 रुपए की राशि अतिरिक्त बहनों के खातों में भेज दी है जो हमारी माता बहनों के लिए प्राप्त भी हो चुकी है।
बहनों ने स्क्रीन पर भी देखा राज्य स्तरीय राखी संग पाती कार्यक्रम
आयोजित किए गए राखी संग पाती कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का प्रसारण स्क्रीन पर किया जा रहा था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और महिला मोर्चा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में माता बहने मौजूद थी। इस कार्यक्रम को लाइव बहनों ने देखा। लाइव प्रसारण देखकर बहनों ने भी उत्साह के साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के अलावा भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जमना सेन, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह कुशवाह, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, चंद्र कृष्ण रघुवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा, वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती नेहा आदित्य चावला, बृज बिहारी मिश्रा, ब्रज विश्वकर्मा, मनोज यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में माताएं एवं बहने मोजूद रही ।