-28 फरवरी को मुर्गियों को दाना डालते समय नाबालिक छात्रा को भगा ले गया था युवक
-सलामतपुर पुलिस ने बालक को किशोर न्यायालय रायसेन में किया पेश
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
28 फरवरी को थाना क्षेत्र के गाडरखेड़ी गांव से एक अज्ञात युवक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। सलामतपुर पुलिस ने गुम इंसान 08/22 व अपराध क्रमांक 35/22 धारा 363 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया था। पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिक युवती की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन सफलता नही मिल रही थी। 17 मार्च को पुलिस को मुखबिर से पक्की सूचना मिली कि उक्त लडक़ी व लड़का सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहा पर आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर लिया। लेकिन आरोपी युवक भागने में सफल हो गया। फिर पुलिस ने युवक की जानकारी उठाते हुए शिवनगर भोपाल से उसकी मां के घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सोमवार के दिन युवक को नाबालिक होने के कारण किशोर न्यायालय रायसेन में पेश किया गया। वहीं आरोपी नाबालिक युवक के खिलाफ धाराओं में इज़ाफ़ा करते हुए 366ए, 376(2)एन, 376(3), 3/4,5 एल/6 पॉक्सो एक्ट लगाईं हैं। गौरतलब है कि गाडरखेड़ी गांव निवासी कक्षा 6 में पड़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिक लड़की सिमरन (परिवर्तित नाम) घर के बाहर 28 फरवरी को मुर्गी के बच्चों को दाना डाल रही थी। उसके बाद ही कोई अज्ञात युवक नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वहीं उसके परिजन बकरी चराने जंगल गए हुए थे। वापस आए तो छात्रा गायब थी। नाबालिक छात्रा अपने साथ आधार कार्ड और अपनी फोटो भी ले गई थी। छात्रा छह बहनों में पांच वे नम्बर की बहन है। और उसके तीन भाई भी हैं। आरोपी युवक मुक्तापुर गांव में अपने नाना बाबूलाल के घर रहकर ईंट भट्टो पर मजदूरी का काम करता था। वहीं नाबालिक छात्रा भी मुक्तापुर गांव के स्कूल में कक्षा 6 में पड़ने जाती थी। इन दोनों की यहीं से जान पहचान हुई थी। बहरहाल सलामतपुर पुलिस ने लड़की को अग्रिम कार्रवाई हेतु रायसेन महिला थाने भेजा। जहां से लडक़ी के कथन उपरांत मां बाप के सुपुर्द कर दिया गया।