Let’s travel together.

‘कुंडली भाग्य’ फेम मनित जोरा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, शादी में रखी थी No Phone Policy

30

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मनीत जोरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड संग शादी कर ली है। आपको बता दें कि मनित ने 9 जुलाई को गर्लफ्रैंड संग शादी की थी परंतु अब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया है। एक्टर की पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी की है। एंड्रिया एक डांस टीचर हैं। टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मनीत जोरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड संग शादी कर ली है। आपको बता दें कि मनित ने 9 जुलाई को गर्लफ्रैंड संग शादी की थी परंतु अब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया है। एक्टर की पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी की है। एंड्रिया एक डांस टीचर हैं।

दो महीने में की शादी

वहीं शादी के बारे में बात करते हुए मनित ने एक नामी वेबसाइट को बताया कि – ‘मेरे पिता की तबीयत बहुत खराब थी, मैं अकेले ही सारा कुछ मैनेज कर रहा था, जिसमें मेरी पहली प्रायोरिटी मेरे पापा की हेल्थ थी इसलिए मुझे जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी।’ आगे मनित ने बताया कि पिता की तबीयत काफी खराब हो रही थी इसलिए उन्होंने यहां शादी दिसंबर में करनी थी पापा की हेल्थ के कारण उन्हें जुलाई में ही शादी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि सब कुछ दो महीने में ही उन्होंने प्लान किया था।

शादी में थी नो फॉन पॉलिसी

मनित की शादी 9 जुलाई को हुई थी और उनकी शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई क्योंकि उन्होंने अपनी शादी में नो फॉन पॉलिसी रखी थी। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि -‘मैंने निमंत्रण में बहुत ही विनम्रता से सभी को कहा था कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करें, क्योंकि यह मेरी पत्नी के बारे में है। उन्हें पोस्ट करने की आदत नहीं वह बहुत ही असहज हो जाती हैं।’

उदयपुर में लिए थे सात फेरे

मनित ने अपनी गर्लफ्रैंड एंड्रिया के साथ उदयपुर के एक रिजोर्ट में सात फेरे लिए थे। वहीं आउटफिट की बात करें तो एक्टर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। गले में ग्रीन माला और हाथों में तलवार लिए वह काफी हैंडसम दिख रहे थे। वहीं उनकी वुड टू बी वाइफ ने आइवरी कलर का फ्लॉवर प्रिंट लहंगा, सिल्वर कलर का मैचिंग नेकलेस और लाइट मेकअप किया था।

दोस्तों ने मचाया थी खूब धमाल

आपको बता दें कि भले ही शादी गुपचुप थी लेकिन मनित ने शादी में अपने खास दोस्त श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर और अंजुम फाखी को भी बुलाया था। श्रद्धा और धीरज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह दोनों साथ में डांस करते दिख रहे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811