जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
अनुराग शर्मा सीहोर
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला सेल, पाकशाला, विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष, जेल डिस्पेंसरी, अन्य बंदियों के बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंदियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, जेल अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी उपस्थित थे।प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र ने वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत जेल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। जेल परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर उन्होंने बंदियों से कहा आप चाहे तो अनुशासन एवं नियमित दिनचर्या का पालन कर अपने व्यक्तित्व एवं सोच में परिवर्तन ला सकते है तथा जेल से बाहर आने के बाद आप इस समाज में भी योगदान देकर सकारात्मक बदलाव ला सकते है। जेल एक सुधारगृह है
आपको सुधारने के लिए जेल में रखा जाता है। क्षणिक आवेश में आकर किसी भी व्यक्ति से गलती हो सकती है, किन्तु जेल में अध्यात्म, व्यायाम एवं चिंतन आदि के माध्यम से हर व्यक्ति अपनी गलती को सुधार कर आगे कभी नहीं दोहराने का दृढ़ संकल्प कर सकता है। शिविर में सचिव श्री दांगी ने जेल में बंदियों को उनके अधिकार, प्ली वारगेनिंग, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यप्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना एवं नालसा, सालसा की योजनाओं, शासन की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।