यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
हाल ही में म.प्र.सरकार के द्वारा पटवारियों की भर्ती में अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया गया है वह किसी व्यापम घोटाले से कम नहीं है।एक ही स्थान के अभ्यर्थियों की भर्ती इतनी बड़ी संख्या में होना यह साबित करता है कि कहीं न कहीं इसमें भ्रष्टाचार हुआ है ,जहां लाखों विद्यार्थी अपने भविष्य को संवारने के लिये अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं और अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को सजाने के लिये लाखों रूपया पढ़ाई लिखाई में खर्च करते हैं और माता पिता भी रूखी सूखी खाकर अपनी संतान के लिये न जाने कितने सपने संजोते रहते हैं कि संतान हमारे बुढ़ापे का सहारा वनेगी अपने पैरों पर खड़े होकर ,पर निर्दयी ओर भ्रष्ट तंत्र उनके सारे सपनों को चकनाचूर कर देगा ये कौन जानता था।
इसी भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ कांग्रेस के युवकों ने म.प्र.सरकार के द्वारा पटवारियों की भर्ती में अभ्यर्थियों के साथ भ्रष्टाचार की चरम सीमा लांघने का विरोध सड़कों पर आकर करते हुए राज्यपाल के नाम एस डी एम संतोष मुद्गल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भर्ती घोटालेबाजों की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।ज्ञापन सौंपने वाले एन एस यू आइ,सेवादल,युवक कांग्रेस,एवं विधान सभा अध्यक्ष आदित्य शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष शरद उपाध्याय,नगर अध्यक्ष अतुल राजपूत,इन सभी का नेतृत्व कर रहे नरेन्द्र सिंह बाबूजी, ब्लाक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय,राहुल रघुवंशी,अफजल अली,शावेश खान,आदि मौजूद थे।