– बारिश के दौर में में नौकायन के लिए आने वाले लोग हो रहे हैं निराश
– वन विभाग और प्रशासनिक अफसरों ने चुप्पी साधी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में स्थित रामसर साइट सांख्यसागर झील की हालत इस समय खराब है। यहां पर चारों तरफ जगह-जगह पर जलकुंभी ने इसे घेर लिया है जिससे पूरी झील की हालत खराब है। यहां आने वाले पर्यटकों में नाराजगी है। जलकुंभी बढ़ने के कारण इस झील में होने वाला नौकायन भी बंद हो गया है। अब पूरी झील में चारों तरफ जलकुंभी है। नौकायन बंद हो जाने के बाद बारिश में यहां झील घूमने आने वाले पर्यटक नौकायन न होने से वन विभाग और पर्यटन विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि इतनी अच्छी रामसर साइट को वह देखने के लिए आते हैं लेकिन यहां पर पानी में जलकुंभी बढ़ गई है और इसे हटाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए जा रहे।
अफसरों ने मौन धारण किया-
माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर आने वाली इस रामसर साइट की देखभाल का जिम्मा वन विभाग के पास है लेकिन यहां पर जलकुंभी उग जाने के बाद किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई गौर नहीं किया। वहीं दूसरी ओर बोट क्लब से राजकुमारी नौकायन का संचालन होता था और यह नौकायन बंद है। मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा इसका संचालन किया जाता है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने कई बार अधिकारियों के मामले में सूचित कर दिया है।
पर्यटक बढ़े लेकिन नौकायन बंद-
इस समय बारिश का दौर शुरू होने बाद इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आ रहे हैं लेकिन रामसर साइट सांख्यसागर झील में जलकुंभी के कारण नौकायान बंद होने से उन्हें निराशा हाथ लग रही है। पर्यटकों का कहना है कि शिवपुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। बीते दिनों यहां पर टाइगर लाए गए हैं लेकिन दूसरी ओर जो अच्छे पर्यटन स्थल हैं उनका ही सही ढंग से प्रबंधन नहीं हो रहा।