जशपुरनगर। हाथी के कुचलने से 55 वर्षिय वृद्व की मृत्यु हो गई। घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम दोकड़ा के पंडरू टोंगरी जंगल की है। जानकारी के अनुसार इस गांव का निवासी याकूब कुजूर,गांव के एक किनारे में घर में अकेला रहा करता था। संभावना जताई जा रही है कि किसी काम से यह जंगल आया होगा और इसी दौरान हाथी ने इसे कुचल दिया होगा। लेकिन,घटना के दौरान जंगल में किसी के न होने से,स्थानीय लोगों को इसकी भनक नहीं लग पाई।
मंगलवार की सुबह,जंगल में लकड़ी लेने गए,ग्रामीणों की नजर,सडे गले शव पर पड़ी थी। घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंची कांसाबेल पुलिस की टीम ने शव को जब्त कर,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि दोकड़ा,कांसाबेल,फरसाबहार और तपकरा के जंगलों में इन दिनो दल से अलग हुए हाथी अकेले भटक रहे हैं। दल में न होने के कारण,इन अतिकायों की आवाजाही की सूचना वनविभाग और स्थानीय लोगों को नहीं मिल पाती। इस कारण,अंजाने में ग्रामीणों का इनसे सामना हो जाता है। जिससे,उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। बीते दिनों,दोकड़ा और इसके आसपास के गांवों में एक हाथी ने घरो में तोड़फोड़ की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.