Let’s travel together.
Ad

औबेदुल्लागंज नगर में कट रही अवैध कॉलोनी अधिकारी को नहीं है जानकारी

0 152

 

रामभरोस विश्वकर्मा, औबेदुल्लागंज रायसेन

औबेदुल्लागंज नगर परिषद में इन दिनों शिव पार्वती धाम और शिव धाम के नाम से अवेध कॉलोनी काटी जा रही है इस कोलोनियो में झूठे वादे कर ग्राहकों को प्लॉट बेंच तो दिए जाते है फिर बाद में खुलेआम कॉलोनी के कर्मचारी खुलेआम प्लॉट खरीदार को धमकी देते दिखाई नजर आते है जिसकी शिकायत पूर्व में औबेदुल्लागंज थाने में प्लॉट संचालक द्वारा कॉलोनी के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है

नगर परिषद औबेदुल्लागंज द्वारा 3 अवेध कॉलोनियों की शिकायत औबेदुल्लागंज थाने में की

पूरे औबेदुल्लागंज नगर परिषद में इन दोनो अवेध कोलोनियों की चर्चा जोरों पर है क्योंकि पहले ही 3 अवेध के कालोनी के खिलाफ नगर परिषद द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है

सीएमओ सोनाली शर्मा को अवेध कॉलोनी की नही है जानकारी

औबेदुल्लागंज नगर में इन दिनो शिव पार्वती धाम और शिव धाम नाम से ओबेदुलागंज नगर परिषद की बिना अनुमति के अवेध कॉलोनी काटी जा रही है जो खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ाकर अवेध रूप से प्लॉट बेच रहा है और औबेदुल्लागंज नगर परिषद में बैठे अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है की अवेध कॉलोनी काटी जा रही है

अधिकारियों के संरक्षण में काटी जा रही है अवेध कॉलोनी

औबेदुल्लागंज नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डो में अवेध रूप से लगभग 6 अवेध कॉलोनी काटी जा रही है और जिसकी जानकारी शायद अधिकारियों सहित कर्मचारियों को भी है पर इन पर कार्यवाही करने की जगह इन्हे संरक्षण दिया जाता है न की कार्यवाही की जाती है

इनका कहना है

औबेदुल्लागंज नगर परिषद में 3 अवेध कॉलोनियों के खिलाफ औबेदुल्लागंज थाने में शिकायती आवेदन दिया है आप जिन दो कॉलोनी शिव पार्वती धाम और शिव धाम के बारे में बता रहे है उसकी जानकारी मुझे नही है मुझे अभी 6 महीने हुए है

सोनाली शर्मा औबेदुल्लागंज नगर परिषद
सीएमओ

जब नगर में कट रही 2,अवेध कालोनी शिव धाम और पार्वती धाम लगभग 1साल से कार्य जारी है अधिकारी को नहीं है जानकारी तो नगर परिषद में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में दिखाई नजर आती है इसी प्रकार नगर में भ्रष्टाचार भी चरम पर है इसकी जानकारी भी अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि को नही है अब आप समझ ही गए होंगे की विकास के नाम पर चरम पर है भ्रष्टाचार

हरपाल राजपूत पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता

औबेदुल्लागंज नगर में शिव पार्वती धाम और शिव धाम सहित आधा दर्जन अवेध कोलोनिया है जो नगर के अधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में संचालित हो रही है इनके द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने के कारण लगातार इनके हौसले बुलंद होते दिखाई नजर आते है सी एम ओ को 6 महीने हो गए उन्हें यह जानकारी ही नहीं है की अवेध कॉलोनी काटी जा रही है
अधिकारियों द्वारा नगर भ्रमण नही किया जाता ऑफिस में बैठकर नगर का विकास संभव नहीं है

सुबेग सिंह शीतल जिला उपाध्यक्ष रायसेन
आम आदमी पार्टी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811