Let’s travel together.

पुरातत्व विभाग ने फिर थमाये नोटिस,लोगों में बढ़ी चिंता

0 98

देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन

एक बार फिर पुरातत्व विभाग ने लोगों को विनियमित क्षेत्र का हवाला देकर नोटिस थमाना शुरू कर दिया है जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है इस बार जो नोटिस जारी किए जा रहे हैं वह पुलिस के माध्यम से भेजें जा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार चुनाव वर्ष में पुरातत्व विभाग ने अपने बौद्ध स्मारकों के विनियमित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को लेकर रहवासियों को पुलिस के माध्यम से नोटिस थमाना शुरू कर दिए हैं जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है बताया जाता है कि बौद्ध स्मारकों के विनियमित क्षेत्र अंतर्गत होने वाले निर्माण पर विभाग द्वारा पूर्व में ही रोक लगा दी गई थी इस पुरातत्व विभाग के नियमों की आंच आवास विहीन गरीब तबका जो बरसों से टीन पन्नियों की पटरियों में जीवन गुजार रहे हैं जिनके नाम पीएम आवास योजना अंतर्गत सूची बद्ध किये बरसों गुज़र गए हैं उन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास की दरकार बनी हुई है परन्तु पीएम आवास योजना पर भी पुरातत्व विभाग के नियम ने पलीता लगा दिया है तथा आवासहीन गरीबों को पीएम आवास का लाभ मिलना भी खटाई में पड़ गया है तथा लोगों को पीएम आवास की दरकार बनी हुई है ऐसे कच्चे घर जो गरीब गुरबा लोग चद्दर पन्नी डाल कर गुजर बसर कर रहे हैं जो बारिश में तेज़ हवा तूफान से तहस-नहस होते भी देखें जा चुके हैं इस दशा में कोई अपने घरों में थोड़ा बहुत मरम्मत कार्य करने की जुगत भिड़ा लेता है तो उसे पुरातत्व विभाग निर्माण का हवाला देकर नियमानुसार नोटिस जारी कर देता है तब अपने घरों में रहते हुए घरों की जर्जर हालत नहीं सुधारी जाती तब किसी जनहानि होने की घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता ।तब इस स्थिति में जनहानि की घटनाएं घटित हो जाती है तब इसकी जिम्मेदारी से हर विभाग अपना पल्ला झाड़ कर दूर हो जाता है हालांकि इससे पहले भी विनियमित क्षेत्र में नोटिस देने का सिलसिला चल चुका है तब लोगों ने पुरातत्व विभाग के विरुद्ध आवाज भी उठाई थी तब कुछ दिन मामला शांत हो गया था परन्तु अब फिर शुरू हो गया है हालांकि ऐसा भी नहीं है कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर से पुरातत्व विभाग के क्षेत्र की नाप तोल न की हो । बताया जाता है कि पुरातत्व विभाग के केंद्र बिंदु स्तूप क्र 1 बताया जाता है तथा जानकारों के अनुसार नियमानुसार इस केंद्र बिंदु से तीन सौ मीटर के बाहरी क्षेत्र को पुरातत्व विभाग सीमा से बाहर रहते हैं परन्तु पुरातत्व विभाग अपने केंद्र बिंदु अपनी बाहरी सीमा को मानता है बताया तो यहां तक जाता है कि पुरातत्व संग्रहालय की सीमा से ही अपना केंद्र बिंदु मानकर चल पड़ता है जिससे लोगों में पुरातत्व विभाग के विरुद्ध रोष व्याप्त हो जाता है बहरहाल इस मामले में जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं अधिकांश उनका कहना है कि हमारे घर काफी पुराने पैतृक बने हुए हैं जो जर्जर हालत में पहुंच गए हैं हम अपने परिवार के लोगों को जनहानि से बचाव करने थोड़ी बहुत मरम्मत करते रहते हैं जिससे हम एवं हमारे परिवार सुरक्षित रह सके । परन्तु पुरातत्व विभाग हम लोगों को नोटिस जारी कर हमारी चिंता बढ़ा रहा है इस स्थिति में हवा पानी तूफान से हमारे परिवार में जनहानि की घटनाएं घटित होती है तब कौन जिम्मेदार होगा ।तब इस दशा में अपने परिवार को सुरक्षित रख पाना भी मुश्किल हो रहा है । इस मामले में इनका कहना है।।
पुरातत्व विभाग द्वारा नोटिस जारी करना उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है । जहां तक पीएम योजना का सवाल है पूर्व में जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिल गया है परन्तु वर्तमान में शासन ने नियम लागू कर दिये है कि जिनके पास भूमि के पट्टे होंगे उनको ही पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा तथा जिनके पास पट्टे नहीं होंगे उनको इस योजना का लाभ मिलना असम्भव है।हम शासन के निर्देश अनुसार योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं । हरीश सोनी सीएमओ नगर परिषद सांची
इस मामले में स्तूप प्रभारी ने कहा कि हम जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811