Let’s travel together.

रीवा लोकायुक्त ने 6000 रुपये रिश्वत लेते रोजगार सहायक को दबोचा

19

सीधी । लोकायुक्त टीम रीवा ने रोजगार सहायक को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रोजगार सहायक सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर ग्राम पंचायत बेल गांव में पदस्थ है। यह कार्रवाई रेलवे तिराहा सरई सिंगरौली में की गई है। कार्रवाई के बाद से जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है। टीम में जियाउल हक निरीक्षक, डीएसपी राजेश पाठक के साथ अन्य दल बल मौजूद रहा।

बेलगांव से लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पहुंचकर की थी शिकायत

सुखेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पहुंचकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पुत्र देवकरण प्रजापति ग्राम पंचायत के 12 हितग्राहियों के कार्यों के मूल्यांकन पुस्तिका जनपद पंचायत देवसर में प्रदान करने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

पहले ही ले चुका है तीन हजार रुपये

इससे पहले तीन हजार रुपये वह पहले ही ले चुका है। इसके बावजूद भी काम नहीं कर रहा है। लगातार पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल किया जिसमें शिकायत सही मिली। शुक्रवार को लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने रेलवे तिराहा सरई में जाल बिछाया और रोजगार सहायक को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त रीवा निरीक्षक जियाउल हक बोले

सरपंच ने रोजगार सहायक से रिश्वत मांगी, जिसको लेकर शिकायत की गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ा गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     विधायक की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811