सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल- जब से भोपाल में फिल्मों की शूटिंग होना चालू हो गई है तब से भोपाल के कलाकारों को लगातार काम मिल रहा है 23 जून को अमेजॉन प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म *टीकू वेड्स शेरू* रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एवं अवनीत कौर हैं ।
कंगना राणावत प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोपाल शहर की जानी-मानी अभिनेत्री मीनू सिंह ने अभिनेत्री अवनीत कौर की मां की भूमिका निभाई है इस फिल्म में भोपाल के बहुत सारे कलाकारों को काम मिला है जिसमें रंगकर्मी दुबे असीम दुबे ,डॉक्टर अश्वनी रांगडेकर, हुमायूं , एविन थॉमस(बैक ग्राउंड स्कोर) आदि प्रमुख है।
उल्लेखनीय है अभी तक भोपाल शहर की वरिष्ठ अभिनेत्री मीनू सिंह ने अभी तक15 फिल्म, 10 शॉर्ट मूवी 4 टीवी सीरियल तथा तीन वेब सीरीज में अभिनय किया है वही उनकी मुख्य भूमिका की शॉर्ट फिल्म शुभम यादव निर्देशित *परी* एवं सुनील सोन्हिया निर्देशित फिल्म *अनुगुंज* को खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बहुत सराहना मिली थी