-अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्टे
रायसेन। एक युवक की ईट के भट्टे में गिरने से मौत हो गई,काम कर रहा है, अन्य लोगों ने जब परिजनों को इस बात की सूचना दी तो परिजन भागे भागे मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया पर यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया इसके बाद अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही मां भी बार-बार बेसुध हो रही है।
जानकारी के अनुसार सागर मार्ग स्थित बम्होरी में आज ईट भट्टे पर काम के दौरान वीरेंद्र सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 20 वर्षीय निवासी पिपलाई डैम अचानक ईट के भट्टे में गिर गया जिससे उसकी गर्दन टूट गई,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक युवक के पिता प्रेम सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह आज भी ईट भट्टे पर काम करने गया था पर पता नहीं अचानक क्या हुआ वह भट्टे में गिर गया जिससे उसकी मौत हुई है।