रामभरोस विश्वकर्मा, औबेदुल्लागंज रायसेन
भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद औबेदुल्लागंज मैं इन दिनों रानी दुर्गावती व्यवसायिक केंद्र चर्चा का विषय बना हुआ है एक ओर जहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी के द्वारा रानी दुर्गावती व्यवसाई केंद्र का शिलान्यास किया था तब से लेकर आज तक यह व्यवसायिक केंद्र कबाड़ खाने में तब्दील होता दिखाई नजर आता है नगर परिषद ओबैदुल्लागंज में बैठे जिम्मेदार अधिकारी द्वारा एक व्यवसायिक केंद्र को कबाड़ खाने में तब्दील होते देख रहे हैं पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह व्यवसायिक केंद्र आज पूरा का पूरा कबाड़ खाने में तब्दील है कबाड़ी अफसर खान ने पूरे व्यवसायिक केंद्र को कबाड़ खाने में तब्दील कर दिया गया है।
विगत दिनों जनता की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस कार्यक्रम में एक महिला द्वारा रानी दुर्गावती व्यवसायिक केंद्र में कबाड़खाना संचालित होने को लेकर शिकायत भी की गई थी वही जिम्मेदार अधिकारी ओबैदुल्लागंज नगर परिषद सीएमओ ओबैदुल्लागंज नगर अध्यक्ष एवं नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होना अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है